बड़ी खबर Patna plane: पटना: उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग…Video

पटना में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां के एक एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई है. रिपोर्ट के अनुसार टेकऑफ करते ही विमान में तकनीकी खराबी पैदा हो गई थी.
पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां के एक एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में आग की खबर है. दिल्ली जा रही इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. इस विमान में 185 लोग सवार थे. अबतक की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
रिपोर्ट के अनुसार ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था. टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई. आश्चर्यजनक बात ये है कि इस विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा.
#WATCH Patna-Delhi SpiceJet flight safely lands at Patna airport after catching fire mid-air, all 185 passengers safe#Bihar pic.twitter.com/vpnoXXxv3m
— ANI (@ANI) June 19, 2022