Neeraj Chopra ने एक बार फिर लहराया तिरंगा, फिनलैंड में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक जीता गोल्ड मेडल

Neeraj Chopra Gold Medal: ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीत चुके भारत के नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल दिखाया. उन्होंने फिनलैंड में कुओर्ताने गेम्स में गोल्ड मेडल जीता.
ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीत चुके भारत के नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल दिखाया. उन्होंने फिनलैंड में कुओर्ताने गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. नीरज ने शनिवार को यहां रिकॉर्ड 86.69 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. दिलचस्प बात यह रही कि उनकी कोई भी बराबरी नहीं कर पाया. हाल ही में नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.
भारत के स्टार नीरज ने पहली बार में ही 86.69 मीटर तक भाला फेंक दिया, जिसके बाद उनके आसपास भी कोई नहीं पहुंच सका. दिलचस्प बात यह है कि नीरज ने अपनी बाकी दो बारियों को फाउल करार दिया, जिससे उनके नाम के आगे छोटा स्कोर न आए. नीरज इस मुकाबले के दौरान चोटिल होने से बाल-बाल बच गए. जब वे अपना भाला फेंक रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया. हालांकि नीरज फिर से उठे.
नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है. उनके इस कमाल से खुश होकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया है. अनुराग ने नीरज का वीडियो ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी है. अनुराग ठाकुर ने नीरज की तारीफ भी की है.