Lalu Yadav’s Birthday: लालू ने 75वें जन्मदिन पर काटा 75 किलो का लड्डू, दाहिने साइड बैठे दिखे तेजस्वी तो बाएं में तेज प्रताप

Lalu Yadav’s Birthday Celebration: आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी दिखी क्योंकि अर्से बाद लालू यादव अपने जन्मदिन पर पटना में हैं. इस मौके पर लालू ने भी आभार जताया.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 75 साल के हो गए हैं. इस अवसर पर उन्होंने 75 किलो का लड्डू काटकर जन्मदिन मनाया. मौके पर आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी दिखी क्योंकि अर्से बाद लालू यादव अपने जन्मदिन पर पटना में हैं. पार्टी की ओर से बिहार के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे गरीब बच्चों को खाना खिलाएं. इस अवसर पर लालू यादव प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उनके दाहिने साइड में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बैठे दिखे तो वहीं तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बाएं साइड में दिखे.
जन्मदिन पर लालू यादव ने जताया आभार
इस दौरान कार्यालय में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखी. लालू प्रसाद यादव ने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच 75 किलो का लड्डू काटा और उन्हें खिलाया. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने मेरा सहयोग किया है उसके लिए आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.