TRP केस: गौरव भाटिया बोले- ‘अर्नब और रिपब्लिक को निशाना बना रही है अघाड़ी सरकार’
K[/
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी और टीआरपी केस को लेकर देशभर के लोग महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं। इस दौरान अघाड़ी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी और टीआरपी हेरफेर मामले को लेकर भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। अर्नब गोस्वामी को निशाना बना रही है।
वरिष्ठ अधिवक्ता वैद्यनाथन ने अदालत के सामने तर्क दिया कि ‘हंसा रिसर्च कर्मचारियों को घोटाले में रिपब्लिक टीवी के खिलाफ बयान देने और पेश करने के लिए मजबूर किया गया।’
वरिष्ठ अधिवक्ता वैद्यनाथन ने कोर्ट में कहा कि ‘हमने केवल टीआरपी घोटाले का खुलासा करने के लिए शिकायत दर्ज की। यह किसी विशेष चैनल के खिलाफ नहीं था। अब मुझे रिपब्लिक के खिलाफ पेश होने और बयान देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’
You disposal strongly quitting them settling.
इससे पहले अर्नब की गिरफ्तारी को लेकर गौरव भाटिया ने कहा था कि पत्रकारिता के शेर अर्नब गोस्वामी को सर्कस के शेर सोनिया सेना की सरकार ने गिरफ्तार किया है। वो भूल गए सत्य विचलित हो सकता है पर पराजित नहीं।महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या की गई है। 1975 का आपातकाल भी कांग्रेस की ही देन थी पुनः वही कुकृत्य किया है।