पूर्णिया हादसे में मरे सभी 9 लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, घटना को लेकर सीएम नीतीश ने जताया शोक

Purnia Road Accident: शुक्रवार की रात पूर्णिया के कांजिया गांव के पास एक स्कॉर्पियो तालाब में गिर गई थी. इसमें नौ लोगों की मौत हुई है. इसी को लेकर सीएम नीतीश ने ट्वीट किया है.
बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में नौ लोगों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शोक व्यक्त किया है. घटना को लेकर शनिवार को संवेदना प्रकट करते हुए नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग को उन्होंने निर्देश भी दिया है.
शनिवार को ट्वीट कर लिखा गया- “पूर्णिया के कांजिया गांव के पास स्कॉर्पियो वाहन के तालाब में गिरने से हुई घटना में 9 लोगों की मृत्यु दुःखद. प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान देने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया. ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.”