
ट्विटर (Twitter) पर आज लोग अपनी पहली तनख्वाह बता रहे हैं. अक्सर लोग अपनी तनख्वाह आसानी से बताते नहीं हैं, ये बेहद निजी मामला माना जाता है लेकिन आज ट्विटर पर First Salary Trend कर रहा है.
अक्सर लोग अपनी तनख्वाह आसानी से बताते नहीं. ये बेहद निजी मामला माना जाता है लेकिन ट्विटर (Twitter) पर आज लोग अपनी पहली तनख्वाह बता रहे हैं. ट्विटर पर #FirstSalary ट्रेंड कर रहा है, लोग First Salary के साथ अपनी पहली कमाई माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बता रहे हैं.
हर वर्ग के लोग कर रहे
इस श्रंखला में समाज के हर वर्ग के लोक शामिल हैं. मनोरंजन जगत से लेकर राजनीतिक जगत के लोग भी पहली तनख्वाह बता रहे हैं. फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने बताया है कि पहली सैलरी के तौर पर उन्होंने 80 रुपये कमाए थे, तब उनकी उम्र 18 वर्ष थी. फिल्म मेकर ने ट्वीट किया है कि ये रुपये उन्होंने कक्षा 7 के छात्र को गणित का ट्यूशन पढ़ाकर कमाए थे.
First Salary 3000 … Age 17 https://t.co/WRRmUQIXb4
— RJ Raunac (@rjraunac) November 17, 2020