
पैन कार्ड आज के दौर में सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेजों में शुमार है. बैंक से लेनदेन में इसका अहम योगदान होता है. पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
नई दिल्लीः अगर आपने अब तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप पोस्ट ऑफिस में जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वर्तमान समय में आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड भी काफी जरूरी दस्तावेज बन गया है. पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन में भी किया जाता है. आप घर बैठे भी पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट ने किया ट्वीट
इंडिया पोस्ट ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. इसके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- ”पैन कार्ड के कई लाभ हैं और आप चयनित डाकघरों में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यह कई वित्तीय लेनदेन के लिए सहायक है.
पैन कार्ड के कई लाभ हैं और आप चयनित डाक घरों में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
— India Post (@IndiaPostOffice) March 25, 2021
You can now apply for a PAN Card at select post offices near you. It has multiple benefits and is helpful for many financial transactions.#AapkaDostIndiaPost pic.twitter.com/0jseYUjVma